scorecardresearch

Luv-Kush Ramlila: दिल्ली में लव-कुश रामलीला की तैयारियां शुरू, फिल्मी कलाकार निभाएंगे किरदार

Luv-Kush Ramlila: देशभर में रामलीला के मंचन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इन्हीं में एक है दिल्ली की लव कुश रामलीला कमिटी, जो दशकों से रामकथा का मंचन करती आ रही है. इस बार लीला का आयोजन भी पिछले वर्ष की तरह लाल किला के ऐतिहासिक ग्राउंड में किया जाएगा. लीला में मशहूर फिल्म एक्टर्स के साथ तकनीक के इस्तेमाल से काफी भव्य और दिव्य होगा.