scorecardresearch

Navratri 2023: नवरात्रि उत्सव की तैयारी जोरों पर, गरबा की प्रैक्टिस में डूबे प्रतिभागी

नवरात्र आने वाले हैं और गुजरात में गरबा फेस्टिवल की तैयारियां चल रही हैं. अहमदाबाद में कई कलाकार पारंपरिक ड्रेस पहनकर गरबा डांस की प्रैक्टिस करने में जुटे हुए हैं. वहां रंग-बिरंगी पोशाक और संस्कृति के मनमोहक रंग बिखरे हुए हैं. भारत का पश्चिम हिस्सा गुजरात से लेकर पूर्व यानी पश्चिम बंगाल कला और संस्कृति के रंग में रंगा हुआ है.

Navratri is about to come and preparations are going on for Garba festival in Gujarat. Many artists in Ahmedabad are busy practicing Garba dance wearing traditional dress.