scorecardresearch

कोलकाता में Bhagavad Gita का पाठ करके विश्व रिकॉर्ड बनाने की हो रही तैयारी, देखिए ये रिपोर्ट

कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में गीता पाठ का आयोजन 24 तारीख को होने वाला है. आयोजकों के मुताबिक इस दिन करीब एक लाख लोग भगवत गीता का पाठ करेंगे और विश्व रिकॉर्ड कायम होगा. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम को देखते हुए भगवत गीता की ब्रिकी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

Gita recitation is going to be organized on 24th at the historic Brigade Ground in Kolkata. According to the organizers, about one lakh people will recite Bhagwat Geeta on this day and a world record will be set.