scorecardresearch

President Draupadi Murmu ने लोकसभा में किया आपातकाल का जिक्र, मचा घमासान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के विजन को सामने रखा. राष्ट्रपति ने अभिभाषण के दौरान इंदिरा गांधी सरकार के दौरान लगाई गई इमरजेंसी का जिक्र किया. इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने मेज थपथपाई, तो वहीं कांग्रेस सांसदों में झुंझलाहट देखने को मिली. कांग्रेस और विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि बीजेपी राष्ट्रपति को राजनीतिक विवाद में घसीटने की कोशिश कर रही है. तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि देश को आपातकाल के बारे में जानने का हक है. लेकिन इस बार विपक्ष के पास नेता भी है, एकजुटता भी है. तो सवाल यही है कि क्या कल से लोकसभा में विपक्ष देशहित के मुद्दों को लेकर सरकार के सामने सशक्त और सकारात्मक भूमिका निभायेगा या सदन में गतिरोध पैदा होगा.

In This Video, President Draupadi Murmu presented the vision of the Modi government while addressing the joint session of both the houses of Parliament. During the address, the President mentioned the emergency imposed during the Indira Gandhi government.