संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में मौजूद रहें. राष्ट्रपति कोविंद के संसद पहुंचने पर शानदार स्वागत हुआ. उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने राष्ट्रपति कोविंद को माला पहनाई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों की ओर से राष्ट्रपति कोविंद को स्मृति चिह्न और सांसदों के हस्ताक्षर वाली एक किताब भेंट किया. विदाई अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भावुक नजर आए. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विदाई लेते समय कई पुरानी स्मृतियां ताजा हुईं.
President Ram nath Kovind farewell ceremony took place in the Central Hall of Parliament House. Prime Minister Narendra Modi was also present in the ceremony. President Kovind received a grand welcome on his arrival in Parliament. Vice President Venkaiah Naidu garlanded President Kovind. Lok Sabha Speaker Om Birla presented a memento and a book with the signatures of the MPs to President Kovind.