scorecardresearch

Gati Shakti: प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम गतिशक्ति केंद्र का सरप्राइज विजिट, देखिए पूरी खबर

Gati Shakti: प्रधानमंत्री मोदी आज अचानक पीएम गति शक्ति अनुभूति केंद्र और ODOP केंद्र पहुंचे. दोनों केंद्र दिल्ली के भारत मंडपम में है. पीएम गति शक्ति योजना शुरू होने की तीसरी वर्षगांठ पर पीएम का यह औचक निरीक्षण हुआ. देश में कोई योजना न कभी लटके और न भटके, इसके लिए यह योजना शुरू हुई है. रेलवे ने एक साल में 400 प्रोजेक्ट बनाने का रिकार्ड बनाया.