scorecardresearch

Rajasthan दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 5 हजार 500 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

राजस्थान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन कर रहे हैं.मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पीएम नाथद्वारा में जनता से रू-ब-रू होनेवाले हैं. पीएम रोड शो करते हुए मंदिर पहुंचे. इसके बाद वे नाथद्वारा के स्टेडियम में राजस्थान की जनता को शानदार सौगात देंगे. पीएम आज यहां 5 हजार 500 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करनेवाले हैं.वे कई सड़क और रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे जिससे कनेक्टिविटी बढेगी और कारोबार में सुविधा होगी.पीएम उदयपुर रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट के कामकाज की आधारशिला भी रखेंगे.वे आबू रो़ड भी जाएंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi, who arrived on a Rajasthan tour, is currently visiting Shrinath ji in Nathdwara. After darshan worship in the temple, PM is going to meet the public in Nathdwara. PM reached the temple while doing a road show. Watch the video to know more.