कैदियों के सुधार और उनके मनोरंजन के लिए अजमेर सेंट्रल जेल ने शानदार पहल की है. अब जेल के कैदियों का अपना रेडियो स्टेशन जेलवाणी होगा. इस रेडियो से कैदी ना सिर्फ फरमाइशी गीत जैसे कार्यक्रम सुन सकेंगे बल्कि खुद भी गीत, गजल गा सकेंगे. कविता पाठ कर सकेंगे. देश दुनिया में क्या कुछ चल रहा है. उसकी जानकारी भी अब जेलवाणी उन्हें देगा.
Ajmer Central Jail has taken a great initiative for the improvement and entertainment of the prisoners. Now jail inmates will have their own radio station Jailvani.