scorecardresearch

प्रलय मिसाइल बनी चीन के इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह करने की भारत की नई ताकत

भारत की प्रलय मिसाइल तिब्बत में चीन के दोहरे इन्फ्रास्ट्रक्चर और मिलिट्री बेसिस को निशाना बनाने में सक्षम है. चीन ने इस क्षेत्र में रेलवे लाइन और सड़कों का निर्माण किया है, जिसे प्रलय मिसाइल किसी भी युद्ध की स्थिति में ध्वस्त कर सकती है. एक अनुमान के मुताबिक, प्रलय मिसाइल की रफ्तार 2000 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इसमें सॉलिड प्रोपेलेंट वाला रॉकेट मोटर, नई टेक्नोलॉजी के गाइडेंस सिस्टम, स्टेट ऑफ दी आर्ट नेविगेशन और इंटिग्रेटेड एवोनिक्स लगे हैं. इसकी सटीकता 10 मीटर यानी करीब 33 फीट है, जिससे यह दुश्मन के बंकर और तोपों को पूरी तरह तबाह कर सकती है.