scorecardresearch

प्रियंका बनी UP रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, पति की मौत के बाद से उठा रहीं बच्चों की जिम्मेदारी

यूपी परिवहन निगम में हाल ही में 26 नए बस ड्राइवरों की भर्ती की है, जिनमें प्रियंका शर्मा भी शामिल हैं. प्रियंका ने अपने संघर्षों के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पति को शराब पीने की लत थी, जिस वजह से उनकी कम उम्र में ही मौत हो गई थी.

Priyanka Sharma of Meerut has become the first woman driver of UP Roadways. To face the struggle of life after the death of her husband.