scorecardresearch

Uttarakhand: 21 वर्षीय प्रियंका नेगी बनी सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान, अपने गांव सारकोट से जीतकर दिखाया दम

उत्तराखंड के चमोली में एक 21 साल की लड़की ने गांव की प्रधान बनकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. प्रियंका नेगी नाम की यह लड़की गैरसैंण विकासखंड के आदर्श ग्राम सारकोट की रहने वाली हैं. उन्होंने पोलिटिकल साइंस से ग्रैजुएशन किया है. प्रियंका के पिता, राजेंद्र नेगी, भी इससे पहले दो बार ग्राम सभा सारकोट के प्रधान रह चुके हैं.