scorecardresearch

Viral Dance: कॉलेज में हिपहॉप डांस करते दिखा प्रोफेसर... कैंपस में गूंजी तालियाँ और सीटियां

बेंगलुरु के एक कॉलेज में एक प्रोफेसर ने अपने छात्रों को अनोखा सरप्राइज दिया. उन्होंने माइकल जैक्सन की तरह मून वॉक करके सबको चौंका दिया. प्रोफेसर के इस शानदार हिपहॉप डांस ने पूरे कैंपस में तहलका मचा दिया. छात्र दंग रह गए और पूरा कैंपस तालियों और सीटियों से गूंज उठा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही, एक अन्य वायरल वीडियो में नन्हे क्रिकेटर्स की नर्सरी दिखाई गई है, जहाँ भविष्य के संभावित भारतीय क्रिकेट सितारे बल्लेबाजी के गुर सीख रहे हैं.