पर्सनल रिलेशनशिप नाम के जर्नल में छपी एक रिसर्च के मुताबिक दो लोग आपस में किस तरह की बातें साझा करते हैं इससे उनके बीच रिश्ते की गहराई का पता चल सकता है. यही नहीं रिसर्च के मुताबिक दो लोगों के बीच आपस में साझा होने वाली बातों से रिश्ते के वर्तमान और भविष्य के बारे में भी अंदाजा लगाया जा सकता है. अमेरिका में 600 युवाओं पर हुई पर्सनल रिलेशनशि की रिसर्च में कई नई बातें सामने आई हैं रिसर्च में कहा गया है कि जब पार्टनर्स रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर न हों. तब वे सिर्फ पॉजिटिव बातें ही शेयर करते है और निगेटिव बातें शेयर करने से बचते हैं जबकि रिसर्च में ये पाया गया कि जिस रिश्ते को पार्टनर्स आगे ले जाना चाहते हैं, उसमें वे आपस में खुशियां और गम दोनों साझा करते हैं.
When partners are not very serious about the relationship, then they share only positive things and avoid sharing negative things, whereas in research it was found that in the relationship which partners want to take forward, they share happiness and sorrow among themselves. Both share.