scorecardresearch

Pune Wonder Park: पुणे के वंडर पार्क में तैयार की गई दुनिया की 17 ऐतिहासिक इमारतों की अनूठी कलाकृतियां, देखिए रिपोर्ट

पुणे के वंडर पार्क में दुनिया की 17 ऐतिहासिक इमारतों की अनूठी कलाकृतियाँ तैयार की गई हैं. इन सभी कलाकृतियों को लोहे और कबाड़ से बनाया गया है. इस पार्क में ताजमहल, एफिल टावर, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और लंदन का बिग बेन जैसी इमारतें शामिल हैं. बेकार लोहे, टीन और दूसरे स्क्रैप से बनी ये कलाकृतियाँ 'कबाड़ से कमाल' का बेहतरीन उदाहरण हैं. पुराने पाइप, कार के पुर्जे और जंग लगे लोहे के गाटर, जो कभी कचरा थे, अब दुनिया के चमत्कारों का रूप ले चुके हैं. इस पार्क को बनाने में लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत आई है.