scorecardresearch

Drugs in Punjab: पंजाब में ड्रग्स को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, AAP ने किया पलटवार, जानिए किसने क्या कहा?

पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे पर सियासी घमासान जारी है. आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ड्रग माफियाओं के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई का दावा कर रही है, जबकि विपक्षी दल सरकार पर पिछले तीन सालों में चुप रहने का आरोप लगा रहे हैं. AAP का कहना है कि उनकी सरकार बनने के बाद से ही यह मुहिम चल रही है और अब इसे और तेज किया जा रहा है. विपक्ष इसे झूठी बयानबाजी बता रहा है. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस जारी है.