scorecardresearch

Punjab Floods: पंजाब में बाढ़ के बीच मुफ्त में प्रीतपाल सिंह बचाव कार्यों के लिए बना रहे नावें, देखिए ये खास रिपोर्ट

पंजाब में बाढ़ की वजह से हालात ख़राब हैं, लेकिन इसी बीच कई लोग मददगार भी साबित हो रहे हैं. वहां के कपूरथला में रेल पार्ट्स निर्माता प्रीतपाल सिंह ने भी पहल की है...वो राहत और बचाव कार्यों के लिए नावें बना रहे हैं...वो अपनी तरफ़ से मुफ़्त में ये नाव लोगों की मदद के लिए दे रहे हैं.. वो अब तक 70 नाव बना चुके हैं.. इतना ही नहीं वो बेज़ुबानों के लिए भी ख़ास पहल कर रहे हैं.