देश भर के पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश का असर पंजाब में सैलाब के रूप में देखा जा रहा है. बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. लोगों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ जुटी हुई हैं. अब एंटरटेनमेंट जगत के सितारे भी इन लोगों की मदद में सामने आ रहे हैं.