scorecardresearch

Punjab Flood Update: पंजाब में बाढ़ से हाहाकार, कई जिलों के गांव डूबे, जानिए अब कैसे हैं हालात?

पंजाब के नौ जिलों में बाढ़ का प्रकोप है, जिसमें जालंधर, कपूरथला और फगवाड़ा में स्थिति गंभीर है. अमृतसर के कई इलाकों में भी लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं. प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोग और संस्थाएं खाने-पीने और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रहे हैं. रावी दरिया के बांध टूटने से पानी गांवों में घुस गया, जिससे कई घरों में 6 से 12 फीट तक पानी भर गया. पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं.