scorecardresearch

Punjab Flood Update: पंजाब में सैलाब से हाहाकार! बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए सितारे, सेना-NDRF भी राहत कार्य में जुटी

देशभर के पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बारिश का असर पंजाब में सैलाब के रूप में देखा जा रहा है। बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, जिनकी मदद के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ लोगों की मदद करने में जुटे हैं। इस प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे पंजाब में अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी प्रभावित आबादी की मदद के लिए आगे आए हैं। बॉलीवुड ऐक्टर्स सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ, संजय दत्त, सिंगर गुरु रंधावा, मीका सिंह, एमी वेर्क और मॉडल हिमांशी खुराना समेत कई हस्तियां राहत कार्यों में शामिल हो गई हैं।