पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारा विवाद गहरा गया है. पंजाब सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने से इनकार करने के अपने रुख पर सभी दलों का समर्थन हासिल किया, बैठक में पंजाब के पास अतिरिक्त पानी न होने पर सहमति बनी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब से अपील की है कि 'इस प्रकार की राजनीति वो किसी के लिए भी ठीक नहीं है', वहीं पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को बुलाया गया है और मामला प्रधानमंत्री तक ले जाने की तैयारी है.