हरियाणा द्वारा भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी की मांग और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के आदेश के बाद पंजाब ने पानी देने से इनकार कर दिया है. पंजाब सरकार का कहना है कि राज्य खुद जल संकट से जूझ रहा है और एक मंत्री ने कहा, "शेयर हमारा है जहाँ के हरियाणा को... ये केंद्र सरकार और हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार ये सारा साथ रखा है ना?" बढ़ते विवाद के बीच BBMB ने मामले में केंद्र सरकार से संज्ञान लेने को कहा है.