पगड़ी सिखों की आन-बान और शान होती है. लेकिन अब ये पगड़ी परंपराओं से दूर, फैशन की दुनिया में भी धूम मचा रही है. लेकिन इसे बांधने का तरीका बहुत कम लोगों को आता है. पगड़ी को कई तरीके से बांधा जाता है. किस पर कौन सा पैटर्न अच्छा लगेगा. इन सबके के लिए पंजाब में आज कल एक पगड़ी पाठशाला की धूम है. यहां पेशेवर पगड़ी कोच हैं, जो सिर पर पगड़ी बांधने का पैसा लेते हैं. करनाल सिंह की पगड़ी पाठशाला पूरे पंजाब में चल पड़ी है. देखें पूरी खबर.
The turban is the pride and honor of the Sikhs. But nowadays it has also become a part of fashion. In this video, we introduce you to a person who teaches people about how to tie turban and charges fees for it.