scorecardresearch

Rath Yatra: पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ, 8 जुलाई को नीलाद्री विजय के साथ होगा भक्तिमय समापन

पुरी में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा का शुभारंभ हो गया है. इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. एडीजी ट्रैफिक दयाल गंगवार के अनुसार, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें एआई-आधारित सीसीटीवी मॉनीटरिंग सिस्टम और व्हाट्सएप चैटबॉट शामिल है, जिससे ट्रैफिक और पार्किंग की जानकारी मिलेगी.