scorecardresearch

Jagannath Rath Yatra: पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा 27 जून से, रथों के पहियों का निर्माण जारी..देखिए रिपोर्ट

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा की तैयारियां चल रही हैं, जो इस साल 27 जून से शुरू होगी. इस तैयारी के अंतर्गत तीनों रथों – नंदीघोष, ताल ध्वज और देव दलन – के पहियों का निर्माण कार्य अक्षय तृतीया से प्रारंभ हो चुका है. लगभग 200 कुशल कारीगर पारंपरिक तकनीक से रथ निर्माण में जुटे हैं और पहले चरण में पहियों को आकार दिया जा चुका है. कारीगर इस कार्य को पूरी श्रद्धा से करते हैं. देखिए रिपोर्ट.