scorecardresearch

Purnia Airport का उद्घाटन 15 सितंबर को, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी, सीमांचल को मिलेगी नई उड़ान

बिहार को जल्द ही चौथा हवाई अड्डा मिलने जा रहा है. पूर्णिया में नए एयरपोर्ट की शुरुआत होने वाली है, जिसका उद्घाटन 15 सितंबर को होगा. प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर पूर्णिया पहुंचेंगे. यह एयरपोर्ट सिर्फ एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि सीमांचल के लोगों की पीढ़ियों का सपना है. इससे यात्रा आसान होगी और इलाके को विकास की रफ्तार मिलेगी. पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया बिहार का चौथा ऑपरेशनल एयरपोर्ट होगा. डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास को गति दे रही है. प्रधानमंत्री ने बिहार में लगभग 1,50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. पूर्णिया एयरपोर्ट के चालू होने से कारोबार, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा जिलों को सीधा लाभ मिलेगा. सीमांचल के 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को इस एयरपोर्ट का सीधा फायदा होगा. एक व्यक्ति ने कहा कि 'हवाई चप्पल पहनने वाला भी व्यक्ति हवाई जहाज पर सफर करेगा, आज वो पूरा होता दिख रहा है' पूर्णिया के लोगों को 15 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है.