scorecardresearch

Badlapur Encounter News: बदलापुर एनकाउंटर में पुलिस पर क्यों उठ रहे हैं सवाल? देखिए रिपोर्ट

अक्षय शिंदे(Akshay Shinde) के पिता के वकील ने दावा किया है कि परिवार शव लेने के लिए तैयार है और जैसे सरकार जगह बता देगी वहां परिवार उसका शव दफना देगा. इधर आज हाईकोर्ट(High Court) में सरकारी वकील ने जब एनकाउंटर के दौरान घटनाओं का जिक्र किया तो पूरे मामले में कई सवाल खड़े हो गये. ऐसे में सवाल है कि बदलापुर एनकाउंटर(Badlapur encounter) में पुलिस की थ्योरी पर सवाल क्यों उठ रहे हैं.