scorecardresearch

Radha Rani Janmotsav: बरसाना में राधा रानी का 5253वां जन्मोत्सव, 31 अगस्त को भव्य तैयारी

प्रगति मार्क कार्यक्रम में ब्रज में होने वाले उत्सव की जानकारी दी गई है. 31 अगस्त को राधा अष्टमी है, इस दिन बरसाना के राधा रानी मंदिर में राधा रानी का 5253वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जन्मोत्सव को लेकर भव्य तैयारी चल रही है. मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और लाइटिंग से जगमगा रहा है. राधा रानी को पीली पोषाक धारण कराई जाएगी और ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 5:00 बजे विशेष महाभिषेक होगा. इसमें 27 कुंआ का जल और 11 कुंतल पंचामृत का उपयोग होगा. शाम को राधा रानी सोने की पालकी में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगी और हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. जन्मोत्सव में 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. इसके लिए मथुरा में प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई है. बरसाना को छह ज़ोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है. करीब 4000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं और 100 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी. एक अधिकारी ने बताया, "श्री राधा अष्टमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ और सुचारू रूप से संपन्न किया जाएगा" श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाभिषेक के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की जा रही है.