scorecardresearch

Barsana में राधा रानी का 5253वां जन्मोत्सव, 20 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद! देखिए तैयारियां

उत्तर प्रदेश के बरसाना में 31 अगस्त को देवी राधा का 5253वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. यह उत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद होता है. जन्मोत्सव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. पूरा बरसाना रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है और राधा रानी महल को दुल्हन की तरह तैयार किया गया है. इस अवसर पर पारंपरिक उत्सवों का आयोजन होगा, जिसमें नंदगाम बरसाना के संयुक्त समाज का गायन और बधाई कार्यक्रम शामिल हैं. 31 अगस्त की सुबह 4 बजे राधा रानी का पंचामृत से अभिषेक होगा, जिसके लिए 11.25 क्विंटल दूध, सवा क्विंटल दही, 11 किलो गाय का घी और 11 किलो शहद मंगाया गया है. राधा रानी पीले रंग की रत्न जड़ित रेशमी पोशाक धारण करेंगी. जन्मोत्सव से पहले 'मूल शांति' की विधि भी होगी. दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में 18 से 20 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है. पुलिस प्रशासन ने बरसाना को छह ज़ोन और 18 सेक्टर्स में बांटा है, जिसमें 2118 पुलिसकर्मी और पीएसी तैनात है. जिला प्रशासन ने स्वच्छता, पीने के पानी, लाइटिंग और शौचालय की व्यवस्था की है. एक अधिकारी ने अनुरोध किया है कि "राधा अष्टमी के त्यौहार पर भी वहाँ भी कोई पॉलीथीन का प्रयोग ना करें. प्लास्टिक का प्रयोग ना करें" बरसाना को प्लास्टिक मुक्त रखने का अभियान भी चलाया जा रहा है.