scorecardresearch

Rahul Gandhi: नए अवतार में नजर आए राहुल गांधी, करोल बाग में ली बाइक ठीक करने की ट्रेनिंग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे, तो उनका नया अवतार देखने के मिला. वो बाइक ठीक करने की ट्रेनिंग लेते देखे गए. इस दौरान राहुल गांधी ने बाइक मैकेनिक्स के साथ भी बात भी की. इसके अलावा उन्होंने यहां के वर्कर्स और साइकिल व्यापारियों से भी बातचीत की. कांग्रेस पार्टी ने करोल बाग की साइकिल मार्केट पहुंचे राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर की. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही वो आम लोगों के बीच जाकर उनसे सीधे बातचीत कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. इससे पहले 23 मई को राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे. राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से उनके मुद्दों और समस्याओं को समझने के लिए बातचीत की थी. वह इससे पहले कर्नाटक चुनाव के दौरान बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

When senior Congress leader Rahul Gandhi reached the bicycle market of Karol Bagh in Delhi, he got to see his new avatar. He was seen taking training in bike repair. During this, Rahul Gandhi also talked with bike mechanics. Apart from this, he also interacted with the workers and cycle traders here. The Congress party shared pictures of Rahul Gandhi reaching the cycle market of Karol Bagh.