scorecardresearch

Bharat Jodo Nyay Yatra के दौरान खास अंदाज में दिखे Rahul Gandhi, गाड़ी की छत पर बैठकर खाई चॉकलेट

राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो गाड़ी के ऊपर बैठकर चॉकलेट खाते नज़र आ रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता भी हैं. राहुल उन्हें भी चॉकलेट देते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो यूपी के प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है जहां राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा करते हुए पहुंचे थे

This video of Rahul Gandhi is going viral on social media in which he is seen eating chocolate sitting on top of a car. Many Congress workers and leaders are also with him. Rahul is also seen giving chocolate to him. The video is said to be from Pratapgarh in UP where Rahul Gandhi had reached Bharat Jodo Nyay Yatra.