scorecardresearch

अमेरिका यात्रा पर गए Rahul Gandhi सरकार लगातार बोल रहे हैं हमला, BJP ने भी किया पलटवार

अमेरिका यात्रा पर गए राहुल गांधी लगातार सरकार और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं और इस तरह नए नए विवाद खड़े हो रहे हैं. बीजेपी भी पलटवार करने में पीछे नहीं है. इस वार पलटवार की वजह से सियासी पारा हाई है. ये एक तरह से सियासी ट्रेंड बन गया है कि राहुल गांधी विदेश जाएंगे तो विवाद होगा. राहुल एकतरफा आरोप लगाएंगे और जवाब में बीजेपी चौतरफा हमला बोलेगी. पहले राहुल के ब्रिटेन दौरे पर जो हो चुका है, वही राहुल के अमेरिका दौरे में दोहराया जा रहा है. राहुल सात समंदर पार से प्रधानमंत्री, सरकार और संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी इसे देश के अपमान से जोड़ रही है.

Rahul Gandhi, who went on America tour, is continuously attacking the government and BJP and in this way new controversies are arising. BJP is also not behind in retaliating. The political temperature is high because of this counterattack. In a way, it has become a political trend that if Rahul Gandhi goes abroad, there will be controversy. Rahul will make one-sided allegations and in response BJP will launch an all-out attack. What has happened earlier on Rahul's UK tour, is being repeated in Rahul's US tour. Rahul is raising questions on the Prime Minister, government and institutions from across the seven seas. BJP is linking it with the insult of the country.