scorecardresearch

कब से दौड़ेगी देश की पहली Bullet Train? रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने किया बड़ा खुलासा

कल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुजरात के सूरत पहुंचे जहां उन्होंने देश की पहली बुलेट ट्रेन में काम की रफ्तार का जायजा लिया. इस मौके पर रेल मंत्री ने रेलवे और पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की एक-एक बारीकियों को समझा. आपको बता दें, मुंबई से अहमदाबाद के बीच भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन चलनी है. बुलेट ट्रेन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1.1 लाख करोड़ रुपए है. जिसमें 12 स्टेशन बनाए जाने हैं. रेल मंत्री ने बताया कि देश की पहली बुलेट ट्रेन कब से दौड़ेगी. देखें Video.

India’s first-ever bullet train will run between Mumbai and Ahmedabad, the work for which is underway in full swing. Railway Minister Ashwini Vaishnaw on Monday revealed from when country's first bullet train is likely to run.