scorecardresearch

Railway ने जालंधर से काठमांडू तक के लिए की स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, यात्रियों को धार्मिक पर्यटक स्थलों का करवाएगी दर्शन

रेलवे ने पंजाब के जालंधर से नेपाल के काठमांडू तक एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की. इस ट्रेन का नाम भारत गौरव रखा गया है. ये ट्रेन 10 दिनों के टूर पर रवाना हुई. इस दौरान वो यात्रियों को पशुपतिनाथ समेत कई धार्मिक पर्यटक स्थलों के दर्शन करवाएगी. इस ट्रेन के रूट में अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी भी आएंगे.

Railways started a special train from Jalandhar in Punjab to Kathmandu in Nepal. This train has been named Bharat Gaurav. This train left for a 10-day tour. During this, she will take the passengers to many religious tourist places including Pashupatinath. Ayodhya, Prayagraj and Varanasi will also come on the route of this train.