जमीन के ऊपर और जमीन के नीचे मेट्रो चलते तो आपने बहुत देखी होगी. लेकिन क्या आपने नदी के नीचे चलती हुई मेट्रो कभी देखी है?.ये कमाल कोलकाता मेट्रो ने करके दिखाया है. हुगली नदी के नीचे बनी यह मेट्रो सुरंग 520 मीटर लंबी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस परियोजना निरीक्षण किया. उम्मीद है जल्द ही आप भी इस यात्रा को लुफ्त उठा सकेंगे.
Railway Minister Ashwani Vaishnav inspected the metro tunnel built under the Hooghly River. Watch this video to know more.