scorecardresearch

Monsoon: भारी बारिश से जलमग्न हुई सड़कें, ट्रैफिक का हुआ बुरा हाल.. रेंगती नजर आई गाड़ियां

बारिश (rain) ने दिल्ली (delhi) से लेकर श्रीनगर (srinagar) तक लोगों को राहत दी है. वहीं कई जगहों पर बारिश लोगों के लिए आफत बन कर आई है. दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश होने से जलजमाव (waterlogging) हो गया. सड़कों पर जलजमाव से कई जगहों पर लंबा जाम लग गया जिससे ट्रैफिक (traffic jam) की रफ्तार पर ब्रेक लग गया.