scorecardresearch

Stree 2 Themed Holika: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कलाकार ने स्त्री टू मूवी थीम पर बनाई होलिका, दिया अनोखा संदेश

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कलाकार ने अलग तरह से होलिका बनाई है. इस कलाकार ने स्त्री टू मूवी की थीम पर होलिका का पुतला तैयार किया है. इसका मकसद यही है कि बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जा सके. होली रंगों का त्योहार है. प्रेम का पर्व है. गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने का पर्व है.