scorecardresearch

Rajasthan के Churu में जेब में प्याज रखकर क्यों ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान

भीषण गर्मी में ड्यूटी के दौरान खुद को लू से बचाने के लिए चुरू में ट्रैफिक पुलिस के जवान देसी नुस्खों का सहारा ले रहे हैं और मौसम की बेरुखी के बीच ये उपाय कारगर भी साबित हो रहे हैं. चुरू के ट्रैफिक पुलिस के जवानों का इस भीषण गर्मी से बचने का अपना ही तरीका है. हर साल यहां गर्मियों में पारा 50 डिग्री को छू जाता है, ऐसे में गर्मी से बचने के देसी नुस्खे ही इन जवानों का सहारा हैं. ये जवान घर से प्याज, छाछ और राबड़ी लेकर आते हैं ताकि काम के दौरान खुद को लू से बचा सकें.

Temperature is rising in several parts of the country. Rajasthan's Churu traffic police has its own way of dealing with the heatwaves. Watch this video to know more.