राजस्थान के फतेहपुर में महबूब देवड़ा भामशाह ऐसे मुस्लिम परिवारों की लड़कियों का निकाह करवाते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इनके इस नेक काम का दायरा सिर्फ फतेहपुर या राजस्थान तक ही नहीं सिमटा है. ये राजस्थान से निकलकर यूपी-बिहार तक फैला है. इससे पहले भी साल 2021 में ये आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 21 बेटियों का निकाह करा चुके हैं.
In Fatehpur, Rajasthan, Mehboob Deora Bhamshah arranges marriages of girls from Muslim families who are financially weak. Watch this video to know more about the story.