देश के कई हिस्से बाढ़ के पानी से बेहाल हैं, लेकिन राजस्थान के पाली में बरसात का पानी मंदिर में भरने से लोग ख़ुश हैं. उनका कहना है कि ये भैरोनाथ का आशीर्वाद है. ऐसे में तालाब का पानी काला गोरा भेरू के मंदिर में पहुंचने पर लोगों ने पानी के बीच से ही आरती की. मान्यता है कि भेरुजी के चरणों तक पानी आने पर इलाक़े में ख़ुशहाली और सम्पन्नता बढ़ती है. अमूमन 3 या 4 साल में ऐसा समय आता है, जब मंदिर में इस तरह पानी पहुंचता है. लिहाजा आरती के समय भी श्रद्धालुओं में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया. इस आरती में बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल हुए.
In Pali, Rajasthan, people are happy after the rainwater is filled in the temple. They say that this is the blessing of Bhaironath. People performed aarti from the middle of the water. Watch the Video to know more.