रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में 'थार शक्ति' युद्धाभ्यास का जायजा लिया और पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी. राजनाथ सिंह ने कहा, 'हालांकि अभी कुछ दिन पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को ठीकठाक डोस दे दिया गया है.' इस अभ्यास में सेना ने अपनी मारक क्षमता और युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें अत्याधुनिक ड्रोन और रोबोटिक म्यूल भी शामिल थे.