scorecardresearch

Rajya Sabha सांसद Swati Maliwal ने आखिरकार तोड़ी अपनी चुप्पी, बिभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी. 13 मई की सुबह मुख्यमंत्री आवास में हुई घटना की पूरी जानाकारी मालीवाल ने पुलिस को दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं आज इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है और स्वाति मालीवाल का आरोप है कि ये पूरा वीडियो नहीं है. लेकिन एक दिन पूरा सच सामने आएगा. जबकि आम आदमी पार्टी ने मालीवाल पर ही सवाल खड़े कर दिए. इस बीच पुलिस और फॉरेंसिंग की टीम सीएम आवास पहुंची. आरोपी बिभव कुमार की तलाश भी जारी है. लेकिन सवाल है कि कल केजरीवाल के साथ लखनऊ में दिखाई दिए बिभव कुमार कहां हैं.

In this Video, Swati Maliwal finally broke her silence. Maliwal has given complete details of the incident that took place at the Chief Minister's residence on the morning of 13 May to the police. On the basis of which the police have registered a case against Kejriwal's PA Bibhav Kumar.