scorecardresearch

Mumbai में बेजुबानों के लिए 'एटीएम', 24 घंटे मिलता है खाना-पानी! देखिए

मुंबई के भायखला इलाके में बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. राकेश कोठारी ने अपनी 'शेरी एंड दिया फाउंडेशन' के जरिए जगह-जगह 'एटीएम' यानी 'ऑल टाइम मील' मशीनें लगाई हैं. इस पहल की प्रेरणा के बारे में उन्होंने कहा, "जीव दया जो हम लोग के जो जैनी धर्म में और जो जो इंसानों में शिकायत जाती है की जीव दया होनी चाहिए तो मुझे ऐसा था के जीवो के लिए बेजुबान जानवरों के लिए कुछ करना है. "2016 में शुरू हुई इस संस्था ने अब तक 20 एटीएम लगाए हैं, जिनकी लागत प्रति मशीन ₹15,000 है और खाने का मासिक खर्च लगभग तीन से चार लाख रुपये आता है. फाउंडेशन घायल जानवरों के लिए एक शेल्टर होम भी चलाता है और उनका बचाव करने के लिए एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है. बीएमसी के सहयोग से इन एटीएम की संख्या 100 तक बढ़ाने की योजना है.