scorecardresearch

Raksha Bandhan 2023: प्रयागराज में पेड़ों पर बांधी गई फूलों की राखी, लिया पर्यावरण के रक्षा का संकल्प

रक्षाबंधन पर बांधी गई राखी सिर्फ एक धागा नहीं है. ये वचन है रक्षा का और हमारी जिम्मेदारी है हम इस दिन पर्यावरण रक्षा का संकल्प भी लें. इसी मकसद से प्रयागराज में पेड़ों पर फूलों की राखी बांधी गई. हरियाली ग्रुप की तरफ से छात्र-छात्राओं ने पेड़ को रक्षा सूत्र बांधे. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे पेड़ और पौधों का टीका किया गया फिर उनको राखियां बांधी गई.

Rakhi of flowers was tied on trees in Prayagraj. On behalf of the Hariyali Group, students tied protective threads to the tree. Watch the Video to know more.