scorecardresearch

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस... 8 या 9 अगस्त? कब मनाया जाएगा पर्व

इस वर्ष रक्षाबंधन की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि यह पर्व 8 अगस्त को मनाया जाए या 9 अगस्त को. पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर लगभग 2:30 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त की दोपहर लगभग 1:30 बजे तक रहेगी. भद्रा काल 8 अगस्त की रात में ही समाप्त हो जाएगा, इसलिए 9 अगस्त को भद्रा का कोई प्रभाव नहीं रहेगा. नृशंदेह बिना किसी डाउट के 9 अगस्त 2025 को इस वर्ष रक्षाबंधन मनाया जा सकता है. राखी बांधने का श्रेष्ठ समय 9 अगस्त को सूर्योदय से लेकर दोपहर 1:24 बजे तक है. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे के आसपास रहेगा. व्रत रखने वाली बहनें अपने आराध्य को राखी बांधने के बाद व्रत खोल सकती हैं. राखी की थाली में अक्षत, कुमकुम, हल्दी, राखी, मिठाई और नारियल जैसी मुख्य चीजें होनी चाहिए.