रक्षाबंधन के त्यौहार पर जैसलमेर के पास किशनगढ़ सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने धूमधाम से पर्व मनाया. इस अवसर पर सीमा पर तैनात महिला जवानों ने अपने पुरुष सहकर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधी. उन्होंने तिलक लगाकर जवानों का मुँह मीठा करवाया. भाई-बहन के पवित्र प्यार के प्रतीक माने जाने वाले इस त्यौहार पर सभी जवान भावुक नजर आए. जो जवान छुट्टी ना होने के कारण अपने परिवार के पास नहीं जा पाए, उन्होंने यह त्यौहार अपनी साथी बहनों के साथ सीमा पर उत्साह के साथ मनाया. यह दृश्य जवानों के बीच के गहरे बंधन और त्यौहार के महत्व को दर्शाता है.