रक्षाबंधन का पर्व श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर आरंभ हो रही है और यह 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाना अधिक बेहतर होगा. जो लोग पूर्णिमा तिथि में ही राखी बांधना चाहते हैं, वे 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट से पहले रक्षासूत्र बंधवा सकते हैं.