रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और देश के बाजारों में अभी से रौनक देखी जा रही है. छोटी से लेकर बड़ी मार्केट में राखियों की दुकानें सज गई हैं. इस बार राखियों की नई-नई डिजाइनें उपलब्ध हैं, जिससे खरीदारों में उत्साह है. हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बाजार में ऑपरेशन सिंदूर पर डिजाइन की गई राखियों की मांग बहुत ज्यादा है. सावन महीने का समापन रक्षाबंधन के साथ हो रहा है. बहनें अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने बाजार पहुंच रही हैं. मैनपुरी, अकोला, गोरखपुर और औरैया के बाजारों में राखियों की धूम है. रंग-बिरंगी, खूबसूरत और फैशनेबल राखियां मौजूद हैं. गोरखपुर के बाजारों में कस्टमाइज्ड राखी की थालियों की भी मांग देखी जा रही है. ये थालियां 300 से 2500 रुपये तक में मिल रही हैं. एक विक्रेता ने बताया कि "इस समय कस्टमाइजेशन थालियां आपकी बहुत ज्यादा डिमांड में है" ऑनलाइन के जमाने में लोग कस्टमाइजेशन को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर और भगवान खाटू श्याम की राखियों की मांग सबसे अधिक है.