scorecardresearch

Rakshabandhan: देशभर में देखने को मिला रक्षाबंधन का उल्लास, रामलला और महाकाल को बंधी राखी

आज देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते का प्रतीक यह त्यौहार लोगों में उल्लास भर रहा है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा का वचन लेती हैं. अयोध्या में श्रृंगी ऋषि सेवा संस्थान ने इस वर्ष रामलला और उनके भाइयों को प्रतीकात्मक भेंट के रूप में राखी भेंट की है. इस भेंट में हिंदू और मुस्लिम समुदाय की महिलाएं शामिल थीं, जो गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है. ये राखियाँ राम दरबार के सभी विग्रहों के लिए भेजी गईं और इन्हें राम मंदिर परिसर में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बांधा जाएगा.