अयोध्या के श्री राम मंदिर में राम दरबार की मूर्तियां स्थापित होने जा रही हैं. जयपुर के मूर्तिकार प्रशांत पांडे और उनकी टीम इस ऐतिहासिक कार्य को अंतिम रूप दे रही है. राम दरबार में राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी की मूर्तियां होंगी. इसके अलावा सूर्य भगवान, दुर्गा माता, अन्नपूर्णा, गणेश जी, ऋषि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, नारद मुनि, निषाद राज और शबरी माता की मूर्तियां भी बनाई जा रही हैं. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी. देखिए रिपोर्ट.