श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और जीवन दर्शन को समर्पित रामकथा संग्रहालय अप्रैल 2026 से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. राम मंदिर परिसर से जुड़े सभी सहायक भवन 25 नवंबर 2025 तक पूर्ण हो जाएंगे. इसी दिन मंदिर में भव्य ध्वजारोहण भी किया जाएगा. राम मंदिर का निर्माण पूरा होने की आधिकारिक घोषणा भी इसी दिन की जाएगी. इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मंदिर के दूसरे तल का गर्भगृह अब पूरी तरीके से तैयार है. यहां सभी प्रमुख भाषाओं में लिखी रामायण की प्रतियों को स्थापित किया जाएगा. यह जानकारी राम मंदिर भवन निर्माण समिति द्वारा दी गई है. यह आयोजन देश और विदेश से आने वाले भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.